भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में शांतिपूर्वक बंद रहा है लेकिन छतरपुर और उज्जैन में हंगामे की खबरें सामने आई हैं. छतरपुर में तो पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ी हैं. बुधवार को आरक्षण के मुद्दे को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने छतरपुर में भारत बंद किया. इस दौरान एमपी के छतरपुर शहर के महल रोड पर एक कंप्यूटर की दुकान खुली मिली तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुस्से में आकर दुकान के अंदर घुसकर सामान फेंकने की कोशिश की.
इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस ने लाठियां भी भांजी. उसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. इतना ही नहीं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क से गुजर रही गाड़ियों को भी रोकने की कोशिश की.
उज्जैन में भी हुआ हंगामा
उज्जैन में भी इस बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया. यहां एससी-एसटी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता टॉवर चौक पर एकत्रित हुए और नारेबाजी के बीच शहर को बंद कराने निकल पड़े. टॉवर चौक इलाके में बाजार बंद कराने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने दुकान बंद करने की बात कही तो दुकानदार ने इंकार कर दिया. इस पर एससी-एसटी समर्थक दुकान का काउंटर धकेलने लगे. इस पर दुकानदार ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस होने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.
प्रदर्शन कर रहे संगठन सदस्यों ने गोपाल मंदिर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी दिया. कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में बंद का असर मिला-जुला रहा है. कहीं पर हंगामा तो कहीं पर शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने बंद का आयोजन किया.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!