मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर अपने दो दोस्तों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह पूरा मामला नरसिंहपुर जिले का है। जानकारी के अनुसार एक युवती से एक युवक की इंस्टाग्राम पर दोस्ती होती है फिर प्यार होता है फिर दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और युवक युवती को घुमाने के लिए बचाई के जंगल ले जाता है यहां वारदात को अंजाम देता है।
इस दौरान आरोपी के दोस्त वीडियो बना रहे थे और उन्होंने भी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है और आरोपी युवती को वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहे थे। उसके बाद आरोपियों ने युवती को सड़क पर ही छोड़ दिया। पीड़ित युवती घर पहुंची और उसने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन एक युवक लगातार युवती को परेशान कर रहा था। इसके बाद युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

More Stories
भोपाल; शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में दरोगा पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप!
MP/बालाघाट: संदिग्ध हालात में मिला 35 वर्षीय युवक का शव …
भिंड; महिला गार्ड ने सिविल सर्जन पर लगाए घर में बुलाकर छेड़खानी के आरोप!