V India News

Web News Channel

MP; जंजीर में बंधे मिले युवक-युवती के अधजले शव; पुलिस जांच में जुटी!

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में युवक और युवती के अधजले शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी  हैं। घटना लवकुश नगर की है। प्राप्त सूचना के अनुसार प्रेम सागर के पास बनी पहाड़ी पर युवक और युवती के शव जंजीर से बंधे हुए थे। सूचना पर एसडीओपी नवीन दुबे मौके पर पहुंच गए थे। युवती की पहचान अभिलाषा के रूप में हुई है और युवती लवकुश नगर में रहती थी। वहीँ युवक गौरिहार क्षेत्र में रहने वाला बताया गया है शनिवार से ही युवती अपने घर से गायब थी अभिलाषा के दो बच्चे हैं और वह मायके में लवकुश नगर में रह रही थी।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को घटनास्थल के पास में मृतकों का मोबाइल पड़ा हुआ मिला, जिसमें उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है। जिसके अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने मायके आकर उक्त युवक के साथ आत्महत्या की है। बता दें कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज सुबह ही लवकुशनगर थाने में दर्ज भी कराई गई है। वहीं पुलिस सारे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार  शनिवार को बाजार में जाने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस घर पर नहीं आई रविवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। शुरुआत में मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की मां थाने आई थी और शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी बेटी गोरीहार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक छोटू मिश्रा से बात करती थी हो सकता है की बेटी को वह ही ले गया अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।