V India News

Web News Channel

कोलकाता रेप केस मामले में ममता बनर्जी पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीहोर: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। यह घटना 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई, जिसमें एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या और बलात्कार हुआ। इस दर्दनाक घटना के बाद डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया, जबकि 15 अगस्त को विरोध के दौरान भीड़ ने अस्पताल के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ भी की।

शिवराज सिंह चौहान का बयान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने ममता बनर्जी को ‘निर्मम’ बताया और कहा कि राज्य में ‘जंगल राज’ कायम है। चौहान ने कहा, ‘यह घटना सभ्य भारत के चेहरे पर एक धब्बा है। ममता जी को शर्म आनी चाहिए कि उनके राज्य में इस तरह की घटना हुई है।’

शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा, ‘पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए और आरोपी को सख्त सजा दी जानी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इस घटना का विरोध कर रहे थे, उन्हें भी हिंसा का सामना करना पड़ा।

सीहोर जिले का दौरा

शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए किये गए दो करोड़ घरों के निर्माण जैसे फैसलों की जानकारी दी।