V India News

Web News Channel

उज्जैन; आपस में लड़ाई करते हुए गणेश मंडपम तक पहुंचे आवारा कुत्ते; भक्तों के बीच मची अफरा-तफरी!

मंदिर की सुरक्षा को लेकर हमेशा कड़ी व्यवस्था की बात की जाती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन आवारा कुत्ते गणेश मंडपम में एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि इन कुत्तों की लड़ाई से आसपास बैठे श्रद्धालु खुद को बचाने और कुत्तों को मंडपम से भगाने का प्रयास भी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोडो रुपए मंदिर समिति खर्च कर रही है। यहां 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी मंदिर परिसर में स्ट्रीट डॉग लोगों को काटते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम को गई, लेकिन कार्रवाई नहीं करने से कुत्ते अब मंदिर परिसर से गणेश मंडपम तक चले आ रहे हैं।

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती के समय का है, जब श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम के दौरान सीढ़ियों पर बिठाया जाता है। भस्म आरती के समय मंदिर में सुरक्षा कंपनी के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद गणेश मंडपम तक इन कुत्तों का पहुंच जाना श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है। यह वीडियो भले ही 35 सेकंड का हो, लेकिन इसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि आपस में लड़ते हुए ये कुत्ते इतने आक्रामक हो गए थे कि किसी भी श्रद्धालु को नुकसान पहुंचा सकते थे।