उज्जैन: नगर निगम की टीम ने मंगलवार सुबह अंकपात रोड स्थित पटेल कॉलोनी में छापा मारकर कार्रवाई की है. यहां व्यापारी जीतू लालवानी की फर्म से नगर नगम की टीम ने 3 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त की है. इस कार्रवाई के दौरान तकरीबन 80 हजार रुपए कीमत की पॉलीथिन बरामद की गई है. इस के पहले भी यहां नगर निगम ने अमानक स्तर की पॉलीथिन को लेकर करवाई की थी. लेकिन अभियान में ढिलाई होने से अमानक पॉलीथिन का अवैध धंधा फिर शुरू हो गया था.
नगर निगम ने फिर शुरू किया अभियान
उज्जैन नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता ने बताया, ” कुछ दिनों से इस अभियान में ढिलाई बरती जा रही थी, जिसका फायदा उठाकर व्यापारी अन्य राज्यों से अमानक पॉलीथिन मंगवाकर बेच रहे थे. अब नगर निगम इस अभियान को और सख्ती से जारी रखेगा. व्यापारी लालवानी के एक अन्य ठिकाने पर भी छापेमारी की गई, जहां मिली पॉलीथिन की संख्या और वजन का पता लगाया जा रहा है.”
नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता ने आगे कहा, ” शहर में कुछ ट्रैवल एजेंट्स भी पॉलीथिन की तस्करी में लिप्त पाए गए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. और पॉलीथिन की कालाबाजारी करने वालों पर लगातार करवाई जारी रहेगी.’
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु