V India News

Web News Channel

MP: कीचड़ में लेट-लेटकर किसान पहुंचा कलेक्टर के पास; बोला साहब… दबंगो से जमीन छुड़ा दो!

मध्य प्रदेश के खंडवा में जनसुनवाई के दौरान अजब-गजब नजारा देखने को मिला। जहां एक किसान एसडीएम ऑफिस से जमीन पर कीचड़ के बीच लेटते हुए जिला कलेक्टर के ऑफिस तक जनसुनवाई में पहुंचा। किसान की मांग थी कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है । उसने कई जगह आवेदन दिया लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। किसान ने बताया कि उसने एसडीएम के सामने भी गुहार लगाई। लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं हुआ। इसलिए उसने विरोध स्वरूप यह तरीका अपनाया।

खण्डवा में कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान यह अज़ब गज़ब मामला सामने आया, जब कीचड़ से सना एक किसान कलेक्टर से अपनी जमीन को दबंगो से मुक्त कराने का आवेदन दिया। खण्डवा के समीपस्थ ग्राम सहेजला के किसान श्याम अपनी शिकायत लेकर पहुंचा कि उसकी जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है। जिसकी उसने कई जगह गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम के यहाँ भी उसके आवेदन पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उसे यह कदम उठाना पड़ा। किसान ने बताया कि वह सहेजला का रहने वाला है। मैं अपने विकलांग पिता को भी साथ लेकर आया हूँ।

इस पूरे मामले पर कलेक्टर अनूप सिंह का कहना है कि किसान की जमीन के रकबे का सीमांकन नहीं हो रहा है, उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है। इस पर मैंने एसडीएम को बता दिया है अगले सात -आठ दिन में उसका समाधान हो जायेगा।