V India News

Web News Channel

इंदौर में खाने-पीने को लेकर दो भाइयों में विवाद; बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया फायर, फिर कर लिया सुसाइड

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में रहने वाले दो सगे भाइयों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया की बड़े भाई परवेज ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से फायर किया। जिसकी गोली जावेद के सीने में लगी जिसे इलाज के लिए एम वाय अस्पताल भर्ती किया गया है। फिर उसी लाइसेंस बंदूक से बड़े भाई ने खुद को गोली मार ली जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल इंदौर के एरोड्रम इलाके में दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। छोटे भाई को गोली मारने के कुछ देर बाद बड़े भाई ने खुद को इस लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या भी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर जांच के लिए मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया।

12 बोर बंदूर से किया फायर 

पुलिस को जांच में पता चला कि परवेज ने अपने छोटे भाई जावेद पर 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। इसके बाद परवेज ने खुद को गोली मार ली। घायल जावेद को पहले निजी अस्पताल भेजा गया। यहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। परिजन ने पूछताछ में बताया कि दोनों भाइयों के बीच पैसों और पारिवारिक कलह के चलते विवाद हुआ था।