उज्जैन। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र सेठी नगर में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी राकेश कुमार जैन को सायबर ठगों ने शिकार बना लिया. डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगों ने जीवन भर की कमाई अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिटायर्ड मैनेजर को धमकाकर की ठगी
छाया नगर स्थित नीरा हवेली निवासी राकेश जैन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड मैनेजर है. उन्हें 7 अगस्त की सुबह एक अननोन नंबर से फोन आया. खुद को सायबर क्राइम ब्रांच का राकेश कुमार बताकर धमकाया कि उनके आधार नंबर से मुंबई की एचडीएफसी बैंक में एक खाता खुला है. उक्त खाते से करोड़ों की मनी लॉड्रिंग एवं अन्य अवैध लेन देन हुआ है. बदमाश ने जैन से उनके मोबाइल, बैंक खाते और परिवार की जानकारी ली और उनका मोबाइल ट्रेसिंग पर बताते हुए साथी को सीनियर सीबीआई अफसर मोहित से अन्य नंबर से बात कारवाई. जिसने जैन को वॉट्सअप पर डिजीटल अरेस्ट लेटर भेज इस अपराध की सजा और पेनल्टी बताई.
मां के नाम से डराया
कथित मोहित ने जैन से कहा कि असली अपराधी अशोक कुमार है. उसे पकड़ाने में मदद करें नहीं तो उन्हें गिरफ्तार करेंगे तो उनकी वृद्ध मां दुःख झेल नहीं पाएगी. बदमाशों ने जैन को वीडियो कॉल एवं स्काइप पर रहने और बिना अनुमति किसी से फोन पर बात करने के लिए मना किया. साथ ही धमकाया कि सीबीआई अफसर उनकी निगरानी कर रहे हैं.
8 अगस्त तक डिजिटल अरेस्ट में रहने के बाद जैन डर के कारण बदमाशों के झांसे में आ गए. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने उन्हें 51 लाख रुपये उनके खाते में भेजने को कहा. बताया कि अगर किसी को नहीं बताया, तो परेशानी से भी बचोगे और राशी पुनः उनके खाते में आ जाएगी. इस पर जैन ने अपनी एफडी तोड़कर बदमाशों द्वारा बताई एक फर्म के खाते में 50 लाख 71 हजार रुपए जमा करा दिए. ये खाता गाजियाबाद का राजेंद्र नगर बंधन बैंक का निकला. जिले में पहली बार हुई इस तरह की ठगी में पुलिस केस दर्ज कर सायबर सेल की मदद से बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु