V India News

Web News Channel

MP; बालाघाट में बड़ा हादसा, खदान धसकने से दो मजदूरों की हुई मौत!

मध्यप्रदेश के बालाघाट से दुखद खबर आ रही है। यहां एक खदान धंसने से दो श्रमिक उसमें दब गए। दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा भी अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका के कारण सर्चिंग चल रही है। जिला प्रशासन समेत स्पेशल टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इधर, श्रमिकों में इस घटना के बाद से आक्रोश है। यह हादसा मैग्नीज और इंडिया लिमिटेड भरवेली की खदानों में हुआ।

हादसा शुक्रवार रात 11.30 उस समय हुआ, जब मॉयल में ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा था। दोनों मृतक श्रमिक ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार भरवेली के भूमिगत खदान के 13 लेवल नार्थ में रात्रि में ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा था। यह कार्य श्री गणेश और एके इंटरप्राइजेस कम्पनी करवा रही थी। मृतकों में कटंगी के खिलेश उइके और बालाघाट निवासी मजहर बेग शामिल है। घटना के बाद मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां पीएम की कार्रवाई की जा रही है। इधर, घटना के बाद से अन्य श्रमिकों में दहशत का माहौल है।