मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से बुरी खबर है. यहां के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी के एक शावक की मौत हो गई है. यह शावक रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने की वजह से घायल हो गया था. उसने इलाज के दौरान 5 अगस्त की रात दम तोड़ दिया. कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने इसकी जानकारी साझा की. बताया गया है कि, मादा चीता गामिनी अपने 5 शावकों के साथ कूनो के बाड़े में रह रही थी. 29 जुलाई को वन विभाग का मैदानी अमला गश्त के दौरान जब गामिनी के आसपास पहुंचा तो 5 में से 4 शावक तो स्वस्थ थे, लेकिन, एक ठीक से उठ नहीं पा रहा था.
कुछ देर बाद वह दो पैरों पर चलने लगा. यह शावक शरीर का पिछला हिस्सा जमीन पर घसीटते हुए आगे बढ़ रहा था. पार्क के अधिकारियों ने तत्काल उसका इलाज शुरू किया. लेकिन, उसे बचा नहीं सके. गौरतलब है कि कूनो में अभी 12 शावक और 13 चीतों को मिलाकर कुल 25 चीते हैं. यहां अभी तक 12 चीतों की मौत हो चुकी है. गामिनी ने 6 शावकों को जन्म दिया था. उनमें से दो की मौत हो चुकी है. बता दें, इस साल जनवरी में भी नर चीते ‘शौर्य’ की मौत हो गई थी. कूनो नेशनल पार्क के मैदानी अमलने ने उसे अचेत हालत में देखा था. उसके बाद मॉनिटरिंग टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज किया था. उसे सीपीआर ( कॉर्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!