V India News

Web News Channel

MP: जबलपुर से उज्जैन के लिए मिलेगी सीधी उड़ान!

अब जबलपुर से उज्जैन के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी गई है. इसके चलते पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से अब जबलपुर से महाकाल की नगरी उज्जैन भी जुड़ गई है. जिसके तहत अब यात्री सीधे जबलपुर से उज्जैन जा सकेंगे. हालांकि यह सेवा सप्ताह में मात्र एक दिन रविवार को शुरू की गई है. जिसके लिए 4,875 रुपए खर्च करने होंगे.

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह वायु सेवा शुरू की गई है. जिसको लेकर अगस्त महीने में नया शेड्यूल जारी किया गया है. यदि आप भी 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो जबलपुर से महज डेढ़ घंटे में उज्जैन पहुंच सकेंगे. गौरतलब है कि इसके पहले बस और ट्रेन ही आने-जाने का एकमात्र साधन था, जिससे समय भी ज्यादा लगा करता था. जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से प्रत्येक रविवार दोपहर 2:05 पर एयरक्राफ्ट उज्जैन के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 3:35 पर उज्जैन पहुंचेगा.