V India News

Web News Channel

महिला को रूम पर बुलाकर पिलाया नशीला पदार्थ; फिर क्या दुष्कर्म!

भोपाल में एक महिला के साथ दो लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है 27 साल की महिला के एक दोस्त ने ही उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गलत काम किया। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। यह घटना 3 अगस्त को शहर के बजरिया पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों में से एक पीड़िता को जानता था और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला के साथ ये काम किया। बजरिया थाना प्रभारी जीतेंद्र गुर्जर ने इस घटना के सिलसिले में बताया, ‘पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दोस्ती ऋषि कुशवाह नाम के शख्स से हुई और उनकी दोस्ती कुछ दिनों तक जारी रही। उन्होंने आगे बताया, ‘वे शादी करने की भी योजना बना रहे थे लेकिन जब कुशवाह को पता चला महिला तलाकशुदा है, वे दोनों अलग हो गए। महिला एक होटल में काम करती थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी 3 अगस्त को फिर से महिला से मिला और उसे फुसलाकर बजरिया इलाके में स्थित अपने कमरे पर ले गया।

कमरे में पहुंचने पर आरोपी ने पानी में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और आरोपी ने अपने दोस्त को भी बुला लिया और फिर सब दोस्तों ने मिलकर महिला के साथ ये गंदी हरकत की

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार हैं, उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।