मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नरसिंहपुर के चीचली थाना के बारहा गांव में एक दलित को बंधक बनाकर मारपीट करने और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
नरसिंहपुर जिले के आदिम जाति कल्याण थाने में मोहन अहिरवार द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, तारीख 30 जुलाई 2024 को गाडरवारा मंडी के पास आरोपियों ने प्रेमनारायण वर्मा से 2 लाख रुपये दिलाने की बात कहते हुए गंदी-गंदी गालियां दी. इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. मारपीट की गई और बंधक बनाकर रखा. आरोपियों द्वारा अपने गांव बारहा ले जाते वक्त रास्ते में गालियां देते हुए पेशाब पिलाई गई.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही की गई है. पुलिस कस्टडी में आरोपियों को लिया गया है और विधि संगत कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर भद्दी गालियां दी गईं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिस पर पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!