V India News

Web News Channel

MP; टीचर ने छात्राओं के कपड़े उतरवाए, स्कूल में बवाल; कलेक्टर ने लिया एक्शन!

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एक सरकारी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका को एक छात्रा के पास मोबाइल फोन मिला तो उसने सभी छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी चेकिंग की. जैसे ही छात्राओं के अभिभावकों को इस बात का पता चला तो उन्होंने स्कूल में हंगामा कर दिया. पैरेंट्स ने सरकारी स्कूल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. अभिभावकों का आरोप है कि टीचर द्वारा लड़कियों के कपड़े उतरवाकर मोबाइल फोन की तलाशी ली गई, जो कि गलत है.

वहीं स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में इंदौर कलेक्टर ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की है. कलेक्टर ने जांच पूरी होने तक शिक्षिका को उसके पद से हटा दिया है.

जानिए पूरा मामला 

दरअसल, इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय शारदा कन्या उच्चतर विद्यालय में एक छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर टीचर ने स्कूल में चेकिंग कराई. इस दौरान प्रत्येक छात्रा को स्कूल के वॉशरूम में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई. छात्राओं ने घर जाकर पूरी घटना बताई. इसके बाद अभिभावक स्कूल में विरोध जताने पहुंचे. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के अंदर इस तरह की चेकिंग गलत है. इस मामले में छात्रा के परिजनों ने आपत्ति जताई है और थाने में शिकायत दर्ज कराई है.