V India News

Web News Channel

MP: 20 से ज्यादा गधों की चोरी, शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर और एसपी रह गए हैरान!

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां गधों की चोरी से हड़कंप मच गया है। पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा जब इस बात की चर्चा पुलिस-प्रशासन की जनसुनवाई में पहुंच गई।। खबर है कि शहर से पिछले एक सप्ताह में करीब 25 से ज्यादा गधे चोरी हो चुके हैं। जिसके चलते पशुपालकों ने इसकी शिकायत पुलिस में की, मगर वहां उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। न ही खोये हुए गधों को ढूंढने के लिए पुलिस के तरफ से कोई प्रयास किया गया। जिससे नाराज होकर पशुपालक अपनी शिकायत लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंच गए।

दरअसल, पशुपालकों का कहना है कि चोरी हुए गधों की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है और उनके परिवारों की रोजी-रोटी उन्हीं गधों से चलती थी। जनसुनवाई में पहुंचे पशुपालकों ने बताया कि गधों से काम लेने के बाद उन्होंने करीब रात को 12 बजे उन्हें छोड़ दिया जाता है और सुबह वापस लाकर बांध दिया जाता है। मगर पिछले सप्ताह तीन से चार दिन में एक-एक कर कुल 25 से ज्यादा गधे चोरी हो गए हैं। मगर पुलिस इस मामले पर आँख मूंदे बैठी है।

पीड़ितों ने इस मामले पर कोतवाली और शिकारपुरा थाने में शिकायत की। मगर पुलिस ने जांच करने की बात बोलकर आवेदन ठन्डे बास्ते दाल दिया है। एफआईआर तक दर्ज नहीं किया। गधों की लगातार हो रही चोरी और पुलिस के इस रवैये से पशु पालक बेहद परेशान हैं। उनका कामकाज पूरी तरह बंद है।

पीड़ितों का कहना है कि गधे चोरी का इस इलाके में ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे कुछ माह पहले भी ठीक इसी तरह शहर से गधे चोरी हुए थे, तब भी शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद अब जनसुनवाई में पहुंच कर पशुपालकों ने एसपी से गधे चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।