मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तिघरा डैम घूमने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दो दोस्तों के साथ बारिश में पिकनिक मनाने के लिए गया था। दोस्त पार्टी मनाने लगे तभी युवक नहाने उतर गया और देखते ही देखते दोस्तों के सामने युवक डूब गया। दोस्त समझते रहे कि युवक नाटक कर रहा है। लेकिन जब घटना का एहसास हुआ तो दोस्त उसे बचाने के लिए तिघरा जलाशय में कूदे लेकिन उसे बचा नहीं सके। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल तिघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को निगरानी में ले लिया है। इसके साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजीरा क्षेत्र में रहने वाला जीतू कोरी मंगलवार को बारिश के बाद अपनी मौसी के लड़के और दो अन्य दोस्तों के साथ तिघरा में पिकनिक मनाने के लिए गया था। तिघरा डैम के नजदीक पहुंचकर दोस्तों ने पार्टी करना शुरू कर दिया। इसके बाद जीतू अकेला ही डैम में नहाने के लिए चला गया था। दोस्तों ने उसे मना किया लेकिन वह अकेला ही नहाने चला गया। वह पानी में उतर गया जलाशय में उतरते ही वह गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा था। दोस्त समझते रहे कि युवक नाटक कर रहा है। लेकिन जब घटना का एहसास हुआ तो दोस्त उसे बचाने के लिए तिघरा जलाशय में कूदे लेकिन उसे बचा नहीं सके। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!