मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है.
आज यानी कि मंगलवार को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है. मध्यप्रदेश में अब लाड़ली बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा. पूरे साल लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी. शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल से सावन के महीने में 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की शुरआत की थी. सीएम मोहन यादव ने इस फैसले को यथावत रखने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले लाड़ली बहनों को सीएम मोहन ने रक्षाबंधन से पहले खास तोहफा देने का ऐलान किया है. दरअसल, लाड़ली बहनों के खाते में 1 अगस्त को 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे. ये राशि हर महीने डाली जाने वाली 1250 रुपये से अलग होगी.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!