V India News

Web News Channel

MP: सड़क किनारे एक थैले में में पड़ा मिला 3 दिन का नवजात; राहगीर नें पहुँचाया अस्पताल!

मध्य प्रदेश के मैहर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाबूपुर में सड़क किनारे एक थैले में 3 दिन का नवजात पड़ा मिला. बाथरूम के लिए रुके एक राहगीर ने नवजात की आवाज सुनी, जिसके बाद वह तुरंत थैले के पास गया जहां उसे कुत्तों के झुंड के बीच मासूम बच्चा थैले में पड़ा मिला. राहगीर ने नवजात को तुरंत सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दरअसल, यह घटना मैहर के बाबूपुर में सड़क के पास की है. जहां सड़क किनारे एक थैले में 3 दिन का नवजात पड़ा मिला. जब एक राहगीर ने बच्चे की सुनी तो वह उसके पास गया और थैले में नवजात को देखकर चौंक गया. राहगीर ने नवजात को सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.