V India News

Web News Channel

MP; शिक्षकों के सामने विद्यार्थी कर रहे थे सरेआम नकल; अचानक पहुंची SDM तो मच गया हड़कंप!

बुरहानपुर के एक कॉलेज से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. दरअसल, सरकारी कॉलेज में धड़ल्ले से नकल कराई जा रही थी. पांच कमरों में परीक्षाएं चल रही थीं. हर जगह विद्यार्थी सरेआम नकल कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित शासकीय छत्रपति शिवाजी महाराज कॉलेज में शनिवार को भोज और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की बीएससी, एमए और बीकॉम की परीक्षाएं चल रही थीं. इस दौरान कॉलेज में एसडीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंचीं, जिसके बाद हड़कंप मच गया और एग्जाम की पोल खुल गई.

एसडीएम और पुलिस जांच करने पहुंची तो एक विद्यार्थी शौचालय में जाकर छिप गया. पुलिस यहां जांच करने पहुंची, दरवाजा खटखटाया तो विद्यार्थी बाहर नहीं आया. पुलिस ने सख्ती से बाहर आने को कहा, जिसके बाद विद्यार्थी बाहर आया. उसकी जेब से कई सारी पर्चियां निकलीं. शौचालय में जाकर देखा तो फ्लश टैंक में गाइड छिपाकर रखी हुई थी. एसडीएम ने भी एक विद्यार्थी की जांच कराई, जिसके पास से कई पर्चियां निकली. दोनों पर नकल का प्रकरण बनाया है.

बुरहानपुर SDM पल्लवी पुराणिक ने बताया कि  सरकारी कॉलेज में परीक्षा की जांच करने आए थे तो पांच कमरों में नकल हो रही थी. दो के पास से पर्चियां भी जब्त की हैं. विद्यार्थी परीक्षा कक्ष के साथ शौचालय में जाकर भी नकल कर रहे थे. इसमें केंद्राध्यक्ष और प्राचार्य की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसकी जांच कराई जाएगी.

एसडीएम सीधे परीक्षा कक्ष में पहुंची, तो विद्यार्थी सामूहिक नकल करते दिखे. शिक्षकों के सामने ही नकल हो रही थी. एसडीएम के आने की जानकारी मिलते ही केंद्राध्यक्ष भी यहां पहुंचे. नकल होती देख एसडीएम ने केंद्राध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा को फटकार लगाई. केंद्राध्यक्ष नकल को लेकर ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रहे थे. एसडीएम ने पुलिस बुलाकर जांच कराई.