सीएम मोहन यादव के गृह क्षेत्र में बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए गस्त पर निकले कॉन्स्टेबल पर चाकूओं से हमला कर दिया था। इस वारदात के बाद पुलिस फोर्स एक्शन में आ गया। साथ ही 24 घंटे के अंदर आरोपियों को सबक भी सिखा दिया। जहां शनिवार के दिन शार्ट एनकाउंटर करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों को पकड़ने के दौरान पुलिस को देखकर आरोपियों ने टीआई पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उज्जैन में कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शहर से लगे सांवराखेड़ी एरिया में मौजूद हैं। पुलिस की अलग अलग टीमों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरा आरोपी भागने में घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी महेश लोधी (26 साल) को पैर में गोली लगी है। वहीं, दूसरे आरोपी का नाम राहुल उर्फ बोस (20 साल) है। दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी लूट के दो मामले दर्ज हैं। इनका एक अन्य साथी आरोपी फरार है। वह नाबालिग है। जिसकी तलाश जारी है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु