V India News

Web News Channel

उज्जैन; कल निकलेगी बाबा महाकाल की दूसरी सवारी; एलईडी पर होंगे लाईव दर्शन!

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण महिने में बाबा महाकाल सवारी के रूप में दूसरे सोमवार 29 जुलाई को नगर भ्रमण करेंगे। जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन ने दूसरी सवारी के साथ चलने वाले लाईव दर्शन के ट्रक में अब चार एलईडी लगाई है, जिसके माध्यम से चार दिशाओं से श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन हो सकेंगे। सवारी में जनजातीय समुदाय के दो दल नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

इस बार यह सवारी बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि इसमे पुलिस ब्रास बैंड के 350 नए ट्रेंड जवान ग्रैंड तरीके से बैंड परफॉर्म करेंगे। बाबा महाकाल की सवारी के दौरान जवान द्वारा किया जाने वाले ये बैंड प्रफॉर्म इस मौके का कई गुना ज्यादा उत्साह, उमंग और आकर्षण बढ़ा देगा।

लाईव दर्शन के लिए चार एलईडी लगाई-

महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सहज दर्शन के लिए पहली सवारी के दौरान ट्रक पर दो एलईडी लगाई गई थी। दूसरी सवारी में परिवर्तन करते हुए अब ट्रक पर चार एलईडी लगाई है। जिसमें दांय-बांय साईट 8 बाय 14 की दो, पीछे की ओर 6 बाय 8 और आगे की ओर 6 बाय 4 इंच की एलईडी रहेगी, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को चारों दिशाओं से लाईव दर्शन हो सकेंगे। वहीं भगवान के मुखौटे के दर्शन के साथ ही सवारी के पहले छोर से अंतिम छोर तक का प्रसारण भी होगा। इसके अलावा यूट्यूब लिंक के माध्यम से लाईव दर्शन की व्यवस्था भी रहेगी।