आज सावन का पहला सोमवार है, और खास बात यह है कि इस पवित्र माह की शुरुआत भी सोमवार से हुई है। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सावन माह के प्रथम सोमवार को बड़ी संख्या में पूरे भारत से श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने एवं भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
ओंकारेश्वर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर जारी है। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में शिव अभिषेक चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया।
इधर, भगवान महाकाल की भस्म आरती के लिए रविवार रात 2.30 बजे ही महाकाल मंदिर के पट खोल दिए गए। भस्म आरती में 17 हजार भक्तों ने भस्म आरती में दर्शन किए हैं। जबकि सुबह करीब 10.30 बजे तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं दर्शन कर चुके हैं। दिनभर में 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
श्रद्धालुओं के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने का सिलसिला सोमवार को प्रातः काल से ही शुरु हो गया। मंदिर में लंबी लंबी लाइन लगना शुरू हो गई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा लगातार हर हर महादेव, भोलेनाथ भोले शंभू के जयकारे लगाए जा रहे हैं।
महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे सवारी निकाली जाएगी। बाबा महाकाल भक्तों का हाल जानने निकलेंगे। इस बार श्रावण में 5, भादौ में 2 सवारी निकाली जाएंगी। शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी।
इस बार श्रावण माह में 5 सोमवार आएंगे। माह का समापन भी सोमवार को ही होगा। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के मुताबिक, रोज 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। 9 अगस्त को नाग पंचमी के दिन 8 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु