V India News

Web News Channel

उज्जैन; केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन!

राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। पूजन पुजारी संजय शर्मा ने सम्पन्न करवाया। उन्होंने नंदीजी के कानों में मनोकामना कही।

केंद्रीय राज्य मंत्री वर्मा ने मीडिया से कहा कि भगवान शिव के प्रिय मास श्रावण की शुरुआत होने वाली है। मैं भाग्यशाली हूं, जिसे आज यहां दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं। समय-समय पर यहां पर उनके दर्शनों का लाभ लेने आता ही रहता हूं। पूर्व में भी मैंने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। भगवान से मांगी गई मनोकामना के बारे में आपने बताया कि मैंने देश-विदेश की खुशहाली की कामना की है। नंदी जी के कानों में भी की है।