V India News

Web News Channel

उज्जैन; होटल संचालकों की नहीं चलेगी मनमानी; श्रद्धालुओं से मनमानी वसूली पर सील होगा होटल!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर लगी खान-पान की दुकानों पर मालिक और कर्मचारियों के नाम डिस्प्ले करने के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में भी इस आदेश पर अमल करने के निर्देश मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दे दिए हैं। इसके बाद धार्मिक नगरी उज्जैन में भी महाकालेश्वर मंदिर के आसपास बनी होटल और दुकानों के मालिकों के नाम और मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए थे।

बता दें कि इन निर्देशों के पालन में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी। अगर होटल संचालक अपने नाम और नंबर का डिस्प्ले नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ न सिर्फ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बल्कि होटल सील करने के साथ FIR भी दर्ज करवाई जाएगी।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि विशेष रूप से श्रावण मास में बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु होटल संचालकों की ठगी के शिकार होते हैं। क्योंकि यहां पर कुछ होटल संचालक अपनी मनमानी करते हुए जमकर किराया वसूलते हैं। होटल संचालकों की बैठक लेकर उन्हें समझाइश दी जा चुकी है। साथ ही यह भी बता दिया गया है कि अब अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो सीधे FIR करने की कार्रवाई की जाएगी।