उज्जैन जिले के तराना के समीप ग्राम में रहने वाले नशेड़ी युवक ने घर में जमकर हंगामा किया। जिस पर परिजनों ने नशामुक्ति केन्द्र को सूचना दी। तड़के वहां के कर्मचारी युवक को वाहन में लेकर आ रहे थे। इस दौरान उसने उनके साथ भी मारपीट की और झूमाझटकी में युवक घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। सुबह उसकी मौत हो गई।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि तराना के समीप ग्राम आलूखेड़ी में रहने श्रवण पिता फतेहसिंह आंजना (25) आदतन नशेड़ी है। नशे की हालत में बीती रात उसने अपने घर में हंगामा मचाया। इस पर उसके भाई अरुण और संदीप ने इंदौर रोड पर ग्राम रामवासा स्थित नशामुक्ति केन्द्र में सूचना दी। सूचना के बाद नशा मुक्ति केन्द्र से पांच लोग वाहन से गांव पहुंचे और नशेड़ी श्रवण को वाहन में बैठाकर केन्द्र ले जा रहे थे। इस दौरान श्रवण ने वाहन में उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और कर्मचारियों से मारपीट करने लगा। कर्मचारियों के साथ झूमाझटकी के दौरान श्रवण घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में केन्द्र के कर्मचारी पीयूष, राजेन्द्र, नंदू और शहजाद खान ने बताया कि रास्ते में घायल उनके साथ मारपीट करने लगा था। इस दौरान झूमाझटकी में वह घायल हुआ है। उपचार के दौरान सुबह श्रवण की मौत हो गई।
बताया जाता है कि आज सुबह श्रवण के परिजनों को नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने फोन लगाया और बताया कि श्रवण पाटीदार हॉस्पिटल में है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। नशा मुक्ति केंद्र के लोगों द्वारा ऐसी बात कहे जाने पर पहले तो श्रवण के परिजनों को भरोसा नहीं हुआ। बाद में जब अस्पताल पहुंचे तो यहां उन्होंने श्रवण की लाश देखी। इसके बाद में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए और नशा मुक्ति केंद्र के लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु