उज्जैन जिले के बड़नगर में स्थित सीएमराइज स्कूल की छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं ने दो दिन पहले आरोपी शिक्षक की स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के पास जांच रिपोर्ट भेजी गई, जिसके बाद उस पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इधर, बड़नगर थाना पुलिस ने भी छात्राओं के परिजन की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ लैंगिक अपराध की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की 5 से 6 छात्राओं ने विद्यालय के गणित विषय के शिक्षक जितेंद्र वर्मा पर गलत तरीके से छूने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद छात्राओं के परिजन आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने विद्यालय प्रशासन से शिकायत की थी। विद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक विभागीय समिति बनाकर जांच की और सभी छात्राओं के कथन लेने के साथ-साथ क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु