V India News

Web News Channel

उज्जैन के तीन युवा खिलाड़ी जायेंगे जापान; एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन!

जापान में 22 से 29 जुलाई तक चलने वाली जम्प रोप प्रतियोगिता में देश के 40 खिलाडी हिस्सा लेंगे, जिसमे मध्य प्रदेश के तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है और तीनों ही खिलाड़ी उज्जैन के रहने वाले हैं और विपरीत परिस्थियों में ग्रामीण इलाकों से करीब 30 किमी दूर से आकर उज्जैन में प्रेक्टिस कर देश के 40 खिलाडिय़ों में अपनी जगह बना पाए हैं।

उज्जैन शहर से करीब 30 किमी दूर हासखेड़ी में रहने वाले 16 वर्षीय नीरज आंजना और चित्तोड़ा ग्रामीण इलाके में रहने वाले 15 वर्षीय जय सिंह भाटी 25 किमी सहित इंदौर में पढ़ाई करने वाले जुबिन ललावत का चयन हुआ है। तीनो खिलाडी उज्जैन के तरणताल पार्क में प्रेक्टिस करने उज्जैन आते है। जुबिन सीनियर केटेगरी में और जयसिंग और नीरज जूनियर केटेगरी में सिलेक्ट हुए है। जुबिन इससे पहले एशियन मेडलिस्ट रह चुके है। 2019 में साउथ कोरिया मैडल सहित चाइना ओपन शिप में सिल्वर मैडल लाकर उज्जैन सहित मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर चुके है।

तीनो खिलाड़ी उज्जैन से 21 जुलाई शाम को उज्जैन से रवाना होंगे। 31 जुलाई को सुबह लोटकर उज्जैन आएंगे। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देश हिस्सा ले रहे है जिसमें करीब 1000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होने।