उज्जैन के बड़नगर के सीएम राइज स्कूल की छात्राओं ने मैथ टीचर पर बेड टच के आरोप लगाए हैं। 9वीं की 5 से ज्यादा छात्राओं की शिकायत पर स्कूल ने कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी विभागीय रिपोर्ट के बाद जांच कराने की बात कह रहे हैं।
जांच की शुरुआत में सभी छात्राओं के कथन लेने के साथ-साथ क्लास में लगे वीडियो कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी शिक्षक का नाम जितेंद्र पुत्र राधेश्याम वर्मा है, जो गणित पढ़ाते हैं। उस पर पूर्व में भी ऐसे आरोप लग चुके हैं।
प्राचार्य कृष्णकांत बैरागी ने 11 जुलाई को शिकायत मिलने के बाद विभागीय समिति बनाकर जांच शुरू करा दी है। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को देंगे। विभागीय समिति छात्राओं के बयान लेने के साथ ही क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर रिपोर्ट तैयार करेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। विद्यालय की जांच रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को वे भी जांच करेंगे और इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु