भोपाल में नशे में धुत एक युवक ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह दोबारा लौटा, और फिर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। हालांकि, इस बार वह भागता इससे पहले ही महिला ने उसकाे दबोच लिया। पहले महिला ने युवक की जमकर पिटाई की। फिर लोगों ने जमकर थप्पड़ मारें।
जानकारी के अनुसार मामला प्रोफेसर कॉलोनी में खुतबी मस्जिद के पास स्थित एक शोरूम के सामने का है। महिला अपनी कार के पास खड़ी थीं। तभी बाइक से युवक गुजरा। उसने महिला को अश्लील कमेंट्स किया। महिला ने शोर मचाया तब तक आरोपी भाग निकला। कुछ ही देर में आरोपी युवक दोबारा आया, उसने पीड़िता के साथ फिर छेड़छाड़ की। इस बार आरोपी को महिला ने पकड़ लिया, पास में मौजूद लोग भी मदद के लिए आ गए। सबने युवक को ढंग से कूट दिया।
पुलिस का कहना कि मामले की कोई शिकायत फिलहाल थाने में नहीं आई है। आरोपी बाइक सवार ने अपनी पहचान दीपक निवासी अहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स के रूप में बताई है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!