V India News

Web News Channel

MP/इंदौर; स्कूल बस से उतरते समय गिरी छठी क्लास की बच्ची; इलाज के दौरान मौत!

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ग्रेटर बृजेश्वरी में स्कूल से लौटी छठी क्लास की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची स्कूल के बाद बस से घर वापस लौटी थी. बस से उतरते समय उसके दोनों पैर आपस में टकरा गए. बच्ची खुद के भार को संभाल नहीं पाई और असंतुलित होकर गिर गई. बच्ची का सिर सीमेंट से बनी सड़क पर लगा और देखते ही देखते वो लहूलुहान हो गई.

सामने से बच्ची को लेने आई मां ने जब ये देखा तो वो जोर चीखने लगीं. उनकी आवाज सुनकर घर के और लोग बाहर आए. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

छठी क्लास में पढ़ती थी प्रांशी

प्रांशी जैन छठी क्लास में सेंट पॉल स्कूल में पढ़ाई करती थीं. रोज की तरह घटना वाले दिन भी मां उसकी राह देख रही थीं. वो इंतजार में थीं कि उनकी छोटी सी गुड़िया बैग टांगे अभी स्कूल से आ ही रही होगी. तभी प्रांशी के स्कूल की बस दोपहर करीब डेढ़ बजे आई. प्रांशी बस से नीचे उतर ही रही थी कि, उसके दोनों पैर आपस में टकराए और वो नीचे गिर गई. प्रांशी की मौत से उनकी मां की बुरी हालत बनी हुई है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.