मुरैना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ट्रेन में एक बच्चा चड़ते समय फंस गया. मौके पर मौजूद एक आरपीएफ जवान ने बच्चे को निकाल कर उसकी जिंदगी बचा ली. जानकारी के मुताबिक, बच्चा झांसी का रहने वाला है और सकुशल है.
दरअसल मुरैना रेल्वे स्टेशन पर दिल्ली की तरफ़ से आ रही चलती ट्रेन से एक बच्चा, जिसकी उम्र 15-16 है, वह रेल्वे स्टेशन मुरैना पर उतरने की कोशिश करने लगा, इस कोशिश में वह सफल नहीं हो सका और पैर फिसलने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया.

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!