V India News

Web News Channel

मुरैना स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से बचा किशोर!

मुरैना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ट्रेन में एक बच्चा चड़ते समय फंस गया. मौके पर मौजूद एक आरपीएफ जवान ने बच्चे को निकाल कर उसकी जिंदगी बचा ली. जानकारी के मुताबिक, बच्चा झांसी का रहने वाला है और सकुशल है.

दरअसल मुरैना रेल्वे स्टेशन पर दिल्ली की तरफ़ से आ रही चलती ट्रेन से एक बच्चा, जिसकी उम्र 15-16 है, वह रेल्वे स्टेशन मुरैना पर उतरने की कोशिश करने लगा, इस कोशिश में वह सफल नहीं हो सका और पैर फिसलने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गया.

घटना प्लेटफार्म नंबर एक की, बच्चे की बची जान

बच्चा ट्रेन के नीचे आने ही वाला था कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ़ जवान जयदेव की नजर पड़ी, उसने फौरन बच्चे का हाथ पकड़ा और अपनी तरफ पूरी ताकत से खींच लिया. घटना प्लेटफ़ार्म नंबर एक की है, जिससे बच्चे की जान बच गई है. घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई है. आरपीएफ जवान ने उस बच्चे के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और उसे जहां पर जाना था, वहां के लिए रवाना कर दिया है.