मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति पर दोस्त को घर बुलाकर अपनी पत्नी के साथ रेप करवाने का आरोप लगा है। महिला गुरुवार को कोतमा थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति दोस्त को खाना खिलाने के लिए घर पर लाया था। इसके बाद पति ने अपने दोस्त को कमरे में भेज दिया और दरवाजा बंद कर दिया, पति के दोस्त ने जबरन महिला के साथ दुष्कर्म किया और महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला ने अपने पति से दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला बाद में उसने जब एक घंटे बाद दरवाजा खोला तो पति का दोस्त कमरे से बाहर निकल कर चला गया। फिर महिला ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपनी बेटी को फोन के माध्यम से दी और फिर पति से छिप कर थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!