V India News

Web News Channel

MP/जबलपुर; रास्ते से गुजर रही महिला पर गिरी दीवार; मलबे में दबने के कारण हुई मौत!

जबलपुर जिले में रास्ते से गुजर रही महिला व उसके दो रिश्तेदारों पर दीवार गिर गई। मलबे में दबने के कारण महिला की मौत हो गई तथा दोनों रिश्तेदार घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार छपारा सिवनी निवासी पार्वती तंतुवाय, उम्र 51, कोरी मोहल्ला निवासी रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में आई थी। महिला अपने दो अन्य रिश्तेदार शुभम कोरी तथा छोटेलाल कोरी के साथ मोहल्ले में रहने वाले रिश्तेदार देवकरण के घर गई थी। महिला व उसके दोनों रिश्तेदार दोपहर को पैदल वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बच्चन कोरी की दीवार बारिश के कारण तीनों पर गिर गई।

स्थानीय लोगों ने दीवार का मलबा हटाकर उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। दोनों अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस ने सूचना मिलने पर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।