भोपाल: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को महिलाओं को अजीबोगरीब सलाह देते हुए कहा कि वे अपने पतियों से घर पर शराब लाने और पीने के लिए कहें। मंत्री ने कहा कि ऐसा करने से पुरुषों को शर्म आएगी, जिससे वे शराब पीने से हतोत्साहित होंगे।
दरअसल, कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एमपी के भोपाल में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं से कहा- ‘माताएं-बहनें चाहें कि मेरा पति दारू न पिएं, पहले तो उसे बताएं कि आप बाजार में मत पिओ, आप तो ले आओ, मेरे सामने पिओ। सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी। धीरे-धीरे वो बंद की कगार पर आ जाएगी। उसे शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उसे वो भी बातें बताएं कि तुम्हारे बच्चे आगे शराब पिएंगे। शराब उसकी बंद हो जाएगी, ये बिल्कुल प्रेक्टिकल है। वो शराब छोड़ेगा।’

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!