सीहोर में एक शादी समारोह में ऐसा बवाल मचा, जिसके बाद न सिर्फ सीहोर बल्कि उसकी चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में होने लगी। वर-वधू पक्ष के बीच शराब पीने को लेकर जो झगड़ा हुआ, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वर पक्ष की तरफ से आए बारातियों ने शराब पीकर हंगामा किया।
इसका विरोध वधू पक्ष के लोगों ने किया तो कुछ बाराती नाराज होकर खुले खेत में गाड़ियां गोल-गोल दौड़ाने लगे। इससे परेशान होकर गांव वालों ने बारातियों पर पथराव कर दिया। अब इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला सीहोर जिले के दोरहा थाना इलाके के बुगली गांव का है जहां एक शादी में शराब पीने को लेकर वर और वधु पक्ष में विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मारपीट के साथ ही गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इसी बीच वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के लोगों को कार से कुचलने की कोशिश भी की जिसका वीडियो सामने आया है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!