V India News

Web News Channel

उज्जैन-जावरा रोड पर टकराए कार और ट्रक, दो लोगों की मौत!

उज्जैन में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कार और ट्रक की भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना नागदा के डाबरी गांव के पास जावरा-उज्जैन मार्ग पर हुई। जहां कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ, जिसमें कार चालक और साथी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, नागदा से देवास की ओर कार से जा रहे व्यक्ति की उज्जैन की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के चालक कार गुरदीप सिंह पिता नरेन्द्र सच देव उम्र 32 साल निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग नागदा व सुमित पिता राजकुमार जाति पंजाबी उम्र 33 साल निवासी देवास की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कार से बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।