खरगोन शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले मागरूल रोड पर देर शाम घर के बाहर खेल रही एक मासूम बालिका को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले करीब डेढ़ साला बालिका रानी भिलाला के पिता संजय भिलाला दिन भर काम करने के बाद शाम को घर पहुंचे और खाना बनाने लगे। इस दौरान मासूम की मां भी घरेलू कामकाज में लगी हुई थी, तभी उनके बच्चे बाहर जाकर खेलने लगे, लेकिन बाहर घूम रहे करीब 4 से 5 आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका रानी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच डाला।
आवाज सुनकर बालिका के पिता बाहर दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया, लेकिन तब तक उसके पूरे शरीर को ही कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था। जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।
मासूम बालिका के पिता संजय भिलाला ने बताया कि हम लोग मजदूरी करते हैं और वे काम पर से घर वापस आकर खाना बना रहे थे। इतने में बच्चे खेलने चले गए और उधर उसको चार कुत्ते ने पकड़ लिया और उसको सब जगह काट लिए। हमारी बच्ची का नाम रानी था, और उसकी उम्र डेढ़ साल थी।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!