V India News

Web News Channel

MP’ सागर में हादसा; स्कूल वैन पलटी, हादसे में छह से ज्यादा बच्चे हुए चोटिल!

सागर में आज सवेरे हादसा हो गया। सुबह करीब 7.15 बजे प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास स्कूली बच्चों से भरी मारुति वैन पलट गई। वैन में सेन्ट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के आधा दर्जन से अधिक बच्चे थे। उनमें से कुछ बच्चों के सिर व मुंह में चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये वैन आनंद श्री होटल के बगल वाली घाटी से नीचे की तरफ आई और रोड क्रॉस कर सीधे सामने खुले नाले में जाकर पलट गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए।

पास में पान की दुकान पर कुछ लोग खड़े थे। उन्होंने तत्काल दौड़कर वैन से बच्चों को बाहर निकाला। वैन चलाने वाले ड्राइवर का कहना था कि ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ। घायल बच्ची को परिजन अस्पताल ले गए हैं। ये सभी बच्चे शनीचरी, शुक्रवारी, तिलकगंज और कृष्णगंज वार्ड के बताए जाते हैं। इधर वैन की कंडीशन बहुत ही कंडम प्रतीत हो रही है। उसमें नंबर प्लेट तक नहीं है।