हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज करने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को उनकी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना में पहुंचे, जहां उन्होंने खुली जीप में रोड शो किया।
जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार की शाम को दिल्ली से हवाई यात्रा करते हुए भोपाल पहुंचे और भोपाल से कार के माध्यम से वे गुना आए। जहां उन्होंने सर्वप्रथम भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके आने की खबर सुनकर शहर की सड़कों पर इंतजार कर रही उनके क्षेत्र की जनता का उन्होंने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और खुली जीप में रोड शो किया।
गौरतलब है कि गुना शिवपुरी सीट से सांसद ज्योतिरादित्य सिंध्या जीत के पश्चात पहली मर्तबा गुना पहुंचे, जहां उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता आभार व्यक्त करते हुए रोड शो किया। जिसमें उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार वा गुना विधायक पन्नालाल शाक्य भी उपस्थित रहे।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!