मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जमीन पर सो रहे मां-बेटे सर्पदंश का शिकार हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी में पुलिस ने बताया कि तामिया के इटावा निवासी 25 वर्षीय कलाबाई पति प्रमोद युवनाती रविवार की रात घर में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर अपने आठ साल के बेटे मानवेन्द्र के साथ सो रही थी, तभी दोनों को एक साथ सांप ने डस लिया।
मां-बेटे सर्पदंश का शिकार हुए तो चीख पड़े, जिसके बाद परिजनों ने सांप को वहां से जाते देखा और दोनों को उपचार के लिए तत्काल तामिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक होने के बाद दोनों को सघन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौत के बाद मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!