V India News

Web News Channel

बिहार: 12 करोड़ की लागत से अररिया में बना पुल उद्घाटन से पहले ही गिरा!

बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बकरा नदी पर बना पड़रिया घाट ब्रीज गिर गया है। करोड़ों की लागत से बने इस पुल के गिर जाने से सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड का संपर्क टूट गया है। ग्रामीण कार्य विकास विभाग की तरफ से इस पुल का निर्माण किया गया था।  यह घटना सिकटी के पड़रिया घाट की है।

जानकारी के अनुसार, बकरा नदी पर बने इस पुल का उद्घाटन होना था, लेकिन शुभारंभ से पहले ही करोड़ों रुपये खर्च कर बनाया गया पुल धड़ाम हो गया।  इस पुल पर बस कुछ काम होना बाकी रह गया था।

182 मीटर लंबे पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था
अररिया के सिकटी प्रखंड में उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त हो गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बने इस पुल की लागत 7.79 करोड़ रुपये थी। 182 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था। शुरुआती दौर में यह 7 करोड़ 80 लाख की लागत का था, लेकिन बाद में नदी की धारा बदलने और एप्रोच सड़क को लेकर कुल 12 करोड़ की लागत का हो गया था। यह जून 2023 में बनकर तैयार हुआ। पुल के दोनों और पहुंच पथ नहीं होने के कारण इस पर आवागमन नहीं हो रहा था। ग्रामीणों ने कुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की मानें तो पिछले दो दिनों से पुल के स्लैब में दरार दिख रही थी। मंगलवार को अचानक से भरभराकर पुल गिर गया।