V India News

Web News Channel

नॉएडा; पति-पत्नी को गिलास में थूक मिलाकर दिया गन्ने का जूस; आरोपी गिरफ्तार!

हाल ही में उत्तर प्रदेश के शामली और लखनऊ से चौंकाने वाली खबर सामने आई थी, यहां नाई अपने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करते दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनपर कार्रवाई हुई थी। अब नोएडा से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक गन्ने का जूस बेचने वाले शख्स पर गिलास में थूकने का आरोप लगा है।

मामला नोएडा के नोएडा सेक्टर-121 स्थित का बताया जा रहा है, यहां गन्ने का जूस बेचने वाले शख्स ने घिनौनी हरकत की है। जूस पीने पहुंचे पति-पत्नी को दुकानदार ने गिलास में थूक मिलाकर गन्ने का जूस दे दिया। आरोप है कि जब पति -पत्नी ने इसका विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा।

सोसाइटी के क्षितिज भाटिया ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे। वहां दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था।

इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की। शिकायत करने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ साहबे आलम और जमशेद को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी सेंट्रल सुनीति ने बताया कि दोनों आरोपित मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं। नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं।  आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दें कि इससे पहले सैलुन में ग्राहक के मुंह पर थूक लगा कर मालिश करने का मामला सामने आय़ा था।