कुवैत में इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शुक्रवार केरल पहुंचा। बता दें कि कुवैत के मंगाफ शहर में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कुल 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन खुद कोच्चि इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों में से सबसे ज्यादा लोग (23) केरल के हैं, इसके बाद तमिलनाडु (7) है। 3-3 नागरिक उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के भी मारे गए हैं। ओडिशा के भी दो लोग इस अग्निकांड में शामिल है इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के भी एक-एक नागरिक की मौत हुई है।
बता दें कि दक्षिणी शहर मंगफ में बुधवार को सात मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए, जहां 196 प्रवासी श्रमिक रह रहे थे। कुवैत फायर फोर्स ने कहा कि घातक आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
More Stories
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन!
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 46 लोगों की मौत!
देशभर में रक्षाबंधन का उल्लास! पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को दी बधाई