V India News

Web News Channel

MP: माहौल खराब करने की कोशिश; बछड़े का कटा सिर मंदिर में फेंका, तनाव का माहौल!

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा शहर में शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। यहां देर रात एक मंदिर में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर फेंक दिया। जैसे ही घटना की सूचना हिंदू संगठनों को लगी तो वे भडक़ गए, उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। मौके की नजाकत को देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटनाक्रम से नाराज लोगों ने सुबह-सुबह खुल रही दुकानों को वापस बंद करवाया और फोरलेन पर जाम की कोशिश भी की। इसी बीच घंटाघर पर ज्ञापन देने की तैयारी करते हुए पूरे शहर में मार्च भी निकाला। हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के अंदर ऐसी हरकत करने वाले आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वे अनिश्चिकाल के लिए जावरा बंद करवाएंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले से वरिष्ठ अधिकारी भी जावरा पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शहर के जगनाथ महादेव मंदिर परिसर में शरातती तत्वों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर फेंककर चले गए। रात में किस समय फेंका यह तो पता नहीं चला, लेकिन पूजा के लिए सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही पुजारी उठे तो उन्होंने मंदिर परिसर में बछड़े का कटा सिर देखा और डर गए। इसके बाद मंदिर के ट्रस्टियों को सूचना देना शुरु किया तो विभिन्न ट्रस्टियों के साथ विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय भी तुरंत मंदिर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया तो मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सुबह होने से पहले ही बछड़े का सिर बरामद करते हुए मंदिर को धुलवा दिया।