V India News

Web News Channel

पत्थर से कुचलकर सरकारी टीचर का मर्डर; शक के घेरे में पत्नी!

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक सरकारी स्कूल टीचर की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज कत्ल की वारदात को अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब वह टीचर अपने स्कूल की तरफ जा रहे थे. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस अब इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

आदिलाबाद जिले के एक पुलिस अधिकारी ने हत्या के इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि हमले में मारे गए टीचर की पहचान 40 वर्षीय नारनूर मंडल के तौर पर हुई है. वह तेलुगु भाषा के शिक्षक थे. उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को जब वह गडीगुडा मंडल में मौजूद अपने स्कूल में जा रहे थे, तो उसी वक्त रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया.

हमलावरों ने उन्हें पत्थर से इस कदर मारा कि मौका-ए-वारदात पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. दिल दहला देने वाली हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर ऐसा शक है कि शिक्षक की हत्या उसकी पत्नी के साथ चल रहे विवाद के बाद की गई है. हालांकि, हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करने और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

जिले के पुलिस अफसर ने बताया कि मृतक के पिता ने पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में हत्या के पीछे अपनी बहू की भूमिका पर शक जताया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस केस में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.