सागर शहर के अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में गुरुवार दोपहर नहाते समय एक रेल कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक रेलवे में ग्रुप-डी के कर्मचारी था। घटना के बाद पार्क के कर्मचारी गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार योगेश उर्फ विक्की (30) पिता हरिकिशन सेन निवासी तिलकगंज वार्ड मोहल्ले में रहने वाले दोस्त अमित चौरसिया के साथ अटल पार्क स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। दोस्त अमित चौरसिया ने बताया कि विक्की और मैं स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। करीब 15 मिनट नहाने के बाद मैं गुटखा खाने के लिए बाहर आ गया और फिर एक दोस्त से बात करने लगा। कुछ देर बाद वापस लौटा तो विक्की नहीं दिखा। इसी दौरान आवाज आई कि कोई डूब गया है, देखा तो वह विक्की ही था। वहां मौजूद लोगों से मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई नहीं आया। उन्होंने 108 एंबुलेंस को भी फोन नहीं लगाया। आखिर में निजी गाड़ी से विक्की को अस्पताल लेकर आया। घटना के समय स्विमिंग पूल में करीब 15 लोग और मौजूद थे।
पार्क बंद कर भागे कर्मचारी
घटना के बाद अटल पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया। पार्क में तैनात कर्मचारी मेन गेट पर ताला लगाकर भाग गए। इस दौरान लोग पार्क पहुंचे तो गेट पर ताला लगा मिला।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!