उज्जैन में माकड़ोन के समीप ग्राम के चौकीदार की रात में सोते समय अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी।गुरुवार सुबह लोगों ने जब उन्हें देखा तो उसकी लाश खटिया पर पड़ी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह माकड़ोन क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ी में चौकीदारी करने वाला रामलाल पिता जुझार सिंह उम्र 60 साल रात में गांव के खेत पर खटिया डालकर सो गया था। इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाश ने उसकी हत्या कर दी। सुबह लोगों ने देखा तो उसकी लाश खटिया पर पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया। इधर, पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!