उज्जैन के आसपास क्षेत्रो में गर्मी के सीजन में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता ने बिजली विभाग में फोन लगाया और बिजली आने का समय पूंछा बिजली आने का समय पूछने पर लाइन मैन ने नाराज होकर सीएम मोहन यादव से शिकायत करने की सलाह दे दी। बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही लाइन मैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत उज्जैन के बड़नगर संभाग के इंगोरिया वितरण केंद्र में पदस्थ वरिष्ठ लाइन परिचारक इरफान-उल-हक से एक उपभोक्ता ने बिजली बंद होने की शिकायत की और बिजली न आने का कारण पूछा। लाइनमैन ने उपभोक्ता को सीएम मोहन यादव से शिकायत करने की सलाह देते हुए ये तक कह दिया की मुख्यमंत्री उज्जैन में ही मत्था तक रहे है उनसे कर दो शिकायत। उपभोक्ता ने इसका ऑडियो वायरल कर दिया जिसके बाद लाइन मैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु