V India News

Web News Channel

उज्जैन; बिजली विभाग के कर्मी ने उपभोक्ता से कहा ‘सीएम मोहन यादव से कर देना शिकायत’, ऑडियो वायरल!

उज्जैन के आसपास क्षेत्रो में गर्मी के सीजन में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता ने बिजली विभाग में फोन लगाया और बिजली आने का समय पूंछा बिजली आने का समय पूछने पर लाइन मैन ने नाराज होकर सीएम मोहन यादव से शिकायत करने की सलाह दे दी। बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही लाइन मैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत उज्जैन के बड़नगर संभाग के इंगोरिया वितरण केंद्र में पदस्थ वरिष्ठ लाइन परिचारक इरफान-उल-हक से एक उपभोक्ता ने बिजली बंद होने की शिकायत की और बिजली न आने का कारण पूछा। लाइनमैन ने उपभोक्ता को सीएम मोहन यादव से शिकायत करने की सलाह देते हुए ये तक कह दिया की मुख्यमंत्री उज्जैन में ही मत्था तक रहे है उनसे कर दो शिकायत। उपभोक्ता ने इसका ऑडियो वायरल कर दिया जिसके बाद लाइन मैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।