अनूपपुर-शहडोल मुख्य मार्ग के मध्य चचाई थाना अंतर्गत बाबाकुटी के पास बुधवार सुबह मेडियारास से काम करके 15 मजदूर लौट रहे थे। उनके ऑटो को अनूपपुर की ओर से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बालक की घटनास्थल पर तथा एक वृद्ध की जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में चार अन्य मजदूर घायल हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत खरला ग्राम पंचायत के मजदूर मेडियारास मे एक भवन के निर्माण कार्य में मजदूरी करने आए थे जो बुधवार सुबह ऑटो से लौट रहे थे। तभी चचाई के समीप बाबाकुटी के पास अनूपपुर की ओर से जा रहे फ्लाई एश का परिवहन करने वाले ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठे 17 वर्षीय किशोर रामभैया पिता भंडारी साहू निवासी टेढिया ग्राम पंचायत खरला थाना बुढार की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसी गांव के 50 वर्षीय अमोल साय पाव की गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में मौत हो गई। घटना में 23 वर्षीय नोहरलाल पाव पिता लालमनी पाव, भगवनिया बाई पति शेखराम पाव 60 वर्ष, भीमसेन पिता उमेश पाव 19 वर्ष,सभी निवासी ग्राम टेडिया ग्राम पंचायत खरला को चोटें आई हैं, जिनका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!